महाकुंभ जा रही कार अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी, 4 दोस्तों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महाकुंभ जा रही एक कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी, जिसमें चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब 3 बजे भुपियामऊ के बबुरहा मोड़ के पास हुआ। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसने घर की दीवार तोड़ डाली, जिससे घर के अंदर सो रहे दंपति भी घायल हो गए।
कार में सवार सभी श्रद्धालु अयोध्या स्थित राम मंदिर का दर्शन करने आए थे और लौटकर महाकुंभ जा रहे थे। सभी लोग झारखंड और बिहार के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कार चालक को झपकी और कार की स्पीड तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार में कुल सात लोग सवार थे। चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।