युवक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, आरोपित बोले-नहीं तो चलेंगेी गोलियां, बिछा देंगे लाशें, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

By :  prem kumar
Update: 2024-11-29 09:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के सावा गांव के एक युवक को कुछ लोगों ने माइंस चलाने के बदले हर माह 5 लाख रुपये की न केवल मांग की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुये यह भी कहा कि रुपये नहीं दिये तो गोलियां चलेंगी, लाशें बिछा देंगे। इतना ही नहीं पीडि़त की जेब से जबरन 20 हजार रुपये निकाल लिये और गाड़ी पर भी पथराव किया। इस घटना को लेकर पीडि़त ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।

मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सावा निवासी नावेद मोहम्मद 36 पुत्र सिराजुदीन शेख ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 28 नवंबर को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भीलवाड़ा से सरदार नगर जा रहा था। उन्हें साली को भी साथ ले जाना था, इसके लिए वे शेख जी का खेड़ा गये। जहां उन्होंने साली को गाड़ी में बैठाया और रवाना होने लगा, तभी शेखजी का खेड़ा निवासी शेरू मोहम्मद पुत्र अहमदनुर, साकीर उर्फ छोटु पुत्र सब्बीर मोहम्मद शेख निवासी माण्डल, खालिद पुत्र सब्बीर खां लाल जी का खेहा व इनके साथ तीन चार व्यक्ति ओर थे, जो परिवादी के वाहन के आड़े फिर गये। बीच रास्ते में रोकर गाड़ी से जबरन बाहर निकालने का प्रयास करने लगे और धमकियां देने लगे कि हमारी गैंग है, तुने बिना बताये हमारे एरिये में माईनिंग का कार्य चालु कर लिया है और हमारी गैंग से अनुमति नहीं ली है। आरोप है कि इन लोगों ने परिवादी को धमकी दी कि अब तुझे हर माह पांच लाख रुपये पहली तारीख को माईनिंग चलाने के लिये हमें देने होंगे। अगर हमें राशि नहीं देगा तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। गोलियां चलेंगी और लाशे बिछा देंगे। माईस में जाने की बात दूर , तुझे इस एरिये में नहीं घुसने देंगे। इस दौरान शेरु मोहम्मद के हाथ में लोहे के हण्डे में गुप्तीनुमा हथियार था, जिसे निकाल कर डराया और परिवादी को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया। आरोपितों ने उसकी, जेब में रखे करीब बीस हजार रूपये भी छीन लिये । महिलाओं से भी हाथापाई करने का प्रयास किया। परिवादी ने जब वहां से गाड़ी भगाई तो आरोपितों ने पथराव किया। इस रिपोर्अ पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News