भीलवाड़ा के मंदिरो में धूमधाम के साथ में मना अन्नकूट महोत्सव ,प्रसाद के लिए लगी कतारे

Update: 2024-11-02 12:03 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) । भीलवाड़ा में शनिवार को अन्नकूट कॉपर धूमधाम के साथ मनाया गया मंदिरों में चावल चावल सब्जियों और मिठाई का भोग लगाया गया बाद में प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।

संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबू गिरी के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव मनाया



करीब 4000 किलो सब्जियों के साथ ही चले चावल का 50 से अधिक हलवाइयों की टीम ने प्रसाद तैयार किया। नंद बाबू गिरी महाराज मां आरती कर प्रसाद का भोग लगाया इसके बाद प्रसाद का वितरण शुरू हुआ प्रसाद लेने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी।मंदिर के महंत बाबू गिरी ने बताया कि करीब 35 सालों से मंदिर में प्रसाद बनाया जा रहा है। भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के गांव से भी लोग बड़ी संख्या में प्रसाद पाने के लिए आते हैं।

अन्नकूट महोत्सव मनाया।मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि यहां पीली मिट्टी से बनाई गई भट्ठियों के साथ ही अन्य भट्ठियों पर 100 हलवाइयों की टीम द्वारा 21000 किलो विभिन्न तरह की सब्जियों, 55 कट्टे चावल और 35 किलो चंवले से तैयार किए गए अन्नकूट प्रसाद का भगवान को भोग लगाया गया ।इसके बाद प्रसाद वितरण का काम शुरू हुआ।रेल स्टेशन पर हटीले हनुमान मंदिर पर भी अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया गया और भगवान को भोग लगाकर इसका वितरण शुरू किया है



 


जलदाय विभाग के बाहर शिव मंदिर पांसेल रोड पर शिवालय में भी अन्नकूट पर्व पर भागवान को भोग लगा प्रसाद का वितरण किया गया।

Similar News