सामाजिक सरोकार के तहत स्वाभिमान जल कार्यक्रम पर विजिट का आयोजन स्कूल की छात्र-छात्राओं ने किया अवलोकन

Update: 2024-07-23 10:13 GMT

भीलवाड़ा । सामाजिक सरोकार के तहत् जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान जल के कार्यक्रम के अंर्तगत बनेड़ा के ग्रामीण समुदाय को शुद्ध एवम स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जा रहा है स्वाभिमान जल कार्यक्रम को जागरूक करने के लिए स्थानीय विद्यालय अचीवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनेड़ा के विद्यार्थियों के समाज उपयोगी विषय हेतु स्वाभिमान जल वाटर एटीएम पर विजिट की गई इस दौरान विद्यार्थियों ने वाटर एटीएम के स्मार्ट कार्ड युक्त आरओ प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में समझाइश की गई एवम शुद्ध एवम स्वच्छ जल अति आवश्यक है इसके बारे में जागरूक किया गया व ग्राम वासियों का दुषित जल पीने से होने वाली बीमारियां के कारण अत्यधिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक नुकसान होता है इस विषय से अवगत कराया इनसे होने वाली नुकसान और बीमारियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया

इस दौरान सभी विद्यार्थियों को स्वाभिमान जल के प्रचार प्रसार करने हेतु पंपलेट भी वितरण किए गए। जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति श्री रिजु झुनझुनवाला की एक सामाजिक सरोकार के तहत पहल है जिसमें स्वाभिमान भोज (एक रुपए में भोजन)' स्वाभिमान जल( स्वच्छ एवं शीतल पेयजल)) तथा स्वाभिमान शिक्षा( मुफ्त डिजिटल लिटरेसी) तीनों कार्यक्रम वृहद रूप से संचालित है और आम जनों को इसका लाभ मिल रहा है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवम जवाहर फाउंडेशन के लोकेंद्र पंड्या एवम चिराग टेलर मौजूद रहे।

Similar News