माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " प्रतीक चिन्ह का विमोचन सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-11-23 05:39 GMT

भीलवाड़ा " माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " सम्मान से भीलवाड़ा नगर के इक्यावन सेवा भावी माहेश्वरी कपल्स को अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा दिसम्बर माह में सम्मानित किया जा रहा है , इस हेतु कुल तीन चरणों में नामों को चयनित किया गया ! नाम चयन की तृतीय एवं अन्तिम चरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सभी 51 कपल्स के नाम चयनित कर लिये गये है !

कार्यक्रम भीलवाड़ा शहर में दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित होना तय हुआ है तथा " माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " के प्रतीक चिन्ह Logo का विमोचन आज सादे समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी द्वारा किया गया !

7 देशों व भारत के 131 जिलों में कार्यरत संगठन का प्रयास है कि समाज में उन कपल्स - दम्पत्तियों का सम्मान अवश्य होना चाहिये जो सामाजिक क्षेत्रों में सेवा कार्य हेतु एक दूसरे के पूरक एवं सहयोगी बने हों ! पति अपनी पत्नी को अथवा पत्नी अपने पति को सहयोग करते हैं साथ ही एक दूसरे को आगे बढ़ाने में " मेड फॉर ईच अदर " की कहावत को चरितार्थ करते हैं ! इसी क्रम में भीलवाड़ा नगर के इक्यावन सेवा भावी माहेश्वरी कपल्स को " माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " सम्मान भेंट किया जा रहा है ! 

Similar News