एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-23 12:58 GMT

 भीलवाड़ा,76 वां एनसीसी स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा।इस श्रृंखला में दिनांक 20 से 25 नवंबर तक एनसीसी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।।भीलवाड़ा पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टीनेट कर्नल शैलेन्द्रसिंह राठौड के निर्देशन में मालावर्मा राजकीय महाविद्यालय और संगम विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने विभिन्न समाज सेवा कार्यों में भाग लिया।संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन, एमएलवी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संजय गोदारा ने बताया की सीनियर एनसीसी कैडेट ने श्रमदान करते हुए सफाई की।एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत रक्त दान शिविर भी लगाया जिसमे कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसकी साथ ही पौधरोपण करते हुए धरती को हराभरा रखने का संकल्प लिया। वहीं, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। एनसीसी दिवस पर रविवार को भी विभिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,एमएलवी राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो आरके चतुर्वेदी,रजिस्ट्रार राजीव मेहता ने कैडेट को एनसीसी मोटो एकता व अनुशासन को बनाए रखने का कहा।

Similar News