बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया

By :  vijay
Update: 2024-11-23 12:59 GMT

शक्करगढ़  पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में पीएम श्री योजना अंतर्गत नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य एवं भारत की जानकारी के अंतर्गत नागरिक साक्षरता सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय गतिविधि के तहत सत्र 24 25 के लिए बाल संसद का निर्माण कर बाल संसद की कार्यकारिणी को उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने शपथ दिलवाई

जिसमें प्रधानमंत्री पद की शपथ सुमन गुर्जर ने ली

साथ ही विधालय में मेंटर मेंटी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों में क्षमता संवर्धन हेतु शिक्षण अधिगम कौशलों का विकास करने एवं सीखने के प्रतिफलों को बेहतर बनाने के लिए मैटर मेटी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नाथूलाल पंचोली द्वारा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं आत्म प्रतिष्ठा का विकास कैरियर गाइडेंस एवं कौशल विकास पर प्रेरणादायक संस्मरण अनुभव प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा हे उस प्रतिभा को आगे बढ़ाए समय महत्वपूर्ण हे इस को कैसे व्यतीत करे इस पर विचार करने की सिख दी गया अनीता गुर्जर द्वारा जेंडर समता को प्रोत्साहन देने हेतु उद्बोधन दिया गया स्वच्छता को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया एवं कहा कि मिलेगी कामयाबी तभी मिलेगी जब शरीर से इंसान स्वस्थ्य रहेगा दिनचर्या कैसे व्यतीत करे इसके बारे में जागरूक किया कार्यकम का संचालन वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना ने किया इस दौरान प्रधानाचार्य सोजीराम मीना सहित विधालय स्टाफ से दीपक नुवाल , भजन लाल वर्मा, कविता मीना , बसराम मीना , विष्णु टेपण, देवराज शर्मा उपस्थित रहे

Similar News