एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकालेंगे केण्डल मार्च

Update: 2024-11-29 15:32 GMT


भीलवाडा। एड्स दिवस की पूर्व संध्या 30 नवम्बर को भीलवाडा नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विथ HIV/AIDS संस्था की ओर से सूचना केन्द्र चौराहा भीलवाडा पर कैडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें HIV/AIDS सकमित लोगो की असामयिक मृत्यु हुई हैं उन्हे केण्डल जलाकर श्रद्धाजलि अर्पित की जायेगी।

एड्स दिवस 1 दिसम्बर को बडला चौराहा भीलवाडा पर जागरूकता कार्यकम रखा जायेगा। लोगो को एडस के प्रति जागरूक करने के लिये संस्थानं द्वारा केण्डल मार्च सहित विभिन्न कार्यकमो का आयोजन किया जायेगा।संस्थान एडस मरीजो के प्रति होने वालें भेदभावो से उनको बचाने के साथ स्वास्थ्य व आर्थिक रूप से सम्बल बनाने के लिये भी हमेशा अग्रणी रहती आयी हैं। संस्थान एड्स के सकमण को रोकने के लिये एक विशेष मुहिम चलाकर एड्स महिला रोगी को एड्स पुरुष रोगी से शादी कराने जैसे पूण्यार्थ कार्य करने में भी अग्रणी रही हैं।


Similar News