करंट से किसान की गई जान, मोटर चालू करते समय हुआ हादसा
By : bhilwara halchal
Update: 2024-11-30 09:29 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना इलाके में मोटर चालू करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, मनोहरपुरा निवासी भीमालाल 45 पुत्र नेनूराम भील ने गांव के ही नैनालाल लुहार का खेत सिजारे ले रखा था। भीमा लाल, इस सिजारे के खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई करने गया था, जहां मोटर चालू करते समय अचानक करंट लगने से वह बेहौश हो गया। भीमा लाल को खेत मालिक नैना लाल ने सुरेश कलाल की मदद से करेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे पूनमचंद भील ने हादसे की रिपोर्ट करेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।



