सड़क के बीच बने गड्ढे और गति अवरोधक से ग्रामीण परेशान , रोजाना हो रहे हादसे
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-11 12:00 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली में बरुंदनी जाने वाले सड़क मार्ग पर निर्मित गति अवरोधक को हटाने की मांग सिंगोली के त्रिलोक कोली ने उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर की।
कोली ने लिखा कि उसके मकान के सामने सीमेंट के बिजली के खम्भे को डाल कर गति अवरोध बना रखा है। नालियों के अभाव में सड़क पर गति अवरोधक के कारण कीचड़युक्त पानी भरा रहता है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक वहां गिर कर चोटिल होते है। कीचड़ के पानी से उसे परेशानी हो रही है।