घर पर जी घबराया, सीने में उठा दर्द, अस्पताल ले जाने पर बाहर ही तोड़ दिया दम

By :  prem kumar
Update: 2024-12-11 14:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के देवरिया गांव के एक व्यक्ति का घर पर ही जी घबराया और सीने में दर्द उठने लगा। उसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो बाहर ही दम तोड़ दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। फिल्हाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रायपुर थाने के दीवान औंकार सिंह ने बताया कि देवरिया निवासी लक्ष्मण 48 पुत्र किशोर तेली को आज घर पर ही सीने में दर्द उठने के साथ ही उसका जी घबराने लगा। इसके चलते परिजन उसे रायपुर अस्पताल ले गये, जहां बाहर ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेंगे।  

Similar News