लुहारिया में गौमाता के नाम भजन संध्या संपन्न
भगवानपुरा ( कैलाश चन्द्र)
मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के पाशर्वनाथ गौशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया। गौशाला समिति के सचिव मेवा लाल खटीक ने बताया कि पाशर्वनाथ गौशाला में गौभक्त भजन गायक ओम मुण्डेल द्वारा गौमाता के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच मणिराज सिंह चुण्डावत विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर थे। शीतलहर के बावजूद कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों युवा गौभक्तों व ग्रामीणों ने शिरकत की। इस अवसर पर मौजूद गौभक्तों व ग्रामीणों ने गौशाला के सुचारू प्रबंधन हेतु धन राशि, एम्बूलैंस,टैम्पो, बीमार पशुओं को खड़ा करने के लिए क्रेन,छाया के लिए 80 चद्दर,कमरा निर्माण की सामग्री (ईट, पत्थर, सीमेंट,रेत) सामग्री की घोषणा। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष ने सभी गौभक्तों का आभार ज्ञापित किया।