सिन्धी समाज की निशुल्क सेवाभावी नाडीवैद्य भये माँ का निध

By :  prem kumar
Update: 2024-12-21 13:28 GMT

  भीलवाड़ा-BHNअखंड भारत के सिन्ध प्रांत मे जन्मी 97 वर्षीय निशुल्क सेवा करने वाली नाडी वैद्य अम्मा भये माँ का आज निजि अस्पताल मे निधन हो गया।

निधन का समाचार मिलते ही समाज मे शोक की लहर छा गई। सिन्धु नगर स्थित उनके निवास पर लोग पहुंचे। वो पूरे समाज की अम्मा थी।भारतीय सिन्धु सभा के ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि अम्मा प्रसिध्द नाडी बैद्य थी और रसोई की चीजों एवं जड़ी बूटियों से असाध्य बीमारियों का इलाज निशुल्क करती थी।

अबोध बच्चों, जो कुछ बता नही सकते उनके लिए अम्मा ईश्वरीय वरदान थी, नब्ज देख कर इलाज के साथ क्या बीमारी है वो भी बता देती थी।  रविवार सुबह दाह संस्कार किया जायेगा ।

Similar News