जाट समाज ने शिवरात्रि पर किया भजन संध्या का आयोजन,बनाई कार्यकारिणी

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 12:30 GMT

 रायपुर बीएचएन। अखिल मेवाड़ जाट समाज कर्नाटक (बैंगलोर) में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या में पूरे राज्य से समाज के सभी युवा व प्रतिष्ठित लोग उपस्थित हुये। इस मौके पर जाट समाज ने संपूर्ण कर्नाटक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी बनाई, जिसमें अध्यक्ष पद पर भैरू लाल कुंकल मांडका खेड़ा रायपुर को बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर रोशन लाल ईनाणीया, सचिव रतन लाल थाकण, कोषाध्यक्ष मोहन लाल बाजडोलिया, सह कोषाध्यक्ष मिठू लाल गुगड, महासचिव प्रकाश कुड़ी को बनाया। नवनियुक्त अध्यक्ष भैंरुलाल ने सर्वप्रथम शिक्षा पर बात की। साथ ही समाज की नई पीढ़ी को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया । यह जानकारी उद्योगपति प्रकाश चंद्र जाट के मुनिया ने दी। 

Similar News