भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे

By :  vijay
Update: 2025-02-27 13:23 GMT


देवाधिदेव महादेव के विवाह उत्सव और सृष्टि की रचना के प्रारंभ दिवस महाशिवरात्रि पर पूरे जिले में भक्ति भाव से विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कही आम भंडारा तो कही भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। महाशिवरात्री के अवसर पर श्री सिद्ध बलि हनुमान मंदिर और ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। भक्ती भजनों पर धर्म प्रेमी लोग देर रात तक झूमते रहे।

मंदिर के महाराज श्री जागेश्वर दास जी ने बताया की भगवान भोलेनाथ की उपासना के महापर्व शिवरात्रि के अवसर पर भजन सम्राट राजू अलबेला के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए जिसमें भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और माहौल का भक्तिमय बना दिया और भजन गायिका श्याम दीवानी पासवी और कैलाश वैष्णव के द्वारा शिव महिमा पर भजनों की पस्तुरी दी गईं।पंडित गौरी शंकर जी शास्त्री द्वारा रात्रि के चारों प्रहर का अभिषेक अर्चन कराया गया।जिसमें प्रदीप चौधरी,सतीश वैष्णव,प्रेमचंद वैष्णव, दीपक बैरागी, राधे श्याम पोरवाल,रामपाल शर्मा,प्रकाश वैष्णव, सुरेश वैष्णव, शिवम वैष्णव, चंद्र प्रकाश वैष्णव, सुनील वैष्णव, पवन वैष्णव, जगदीश जाट, राम किर मौजूद रहे। हजारों की संख्या में मौजूद धर्म प्रेमियों ने भोलेनाथ के विवाह का यह उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास भरे वातावरण में उत्साह से मनाया।

Similar News