निःशुल्क स्टेशनरी वितरण

By :  vijay
Update: 2025-02-27 13:34 GMT


भीलवाड़ा हलचल 

गुरुद्वारा श्री कालगीधर बागौर साहिब और खालसा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बागोर गांव के सरकारी बालिका विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक की जरूरतमंद बालिकाओं को निःशुल्क स्टेशनरी वितरित की गई।

संस्था के अध्यक्ष जानिश सिंह ने बताया कि बागौर गुरुद्वारे में गुरुगोबिंद सिंह  17 दिन रुके थे।संस्था के सचिव पवनीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे से ऐसे सेवा के कार्य की कड़ी में बालिका स्कूल में जरूरतमंद 80 बच्चियों को स्टेशनरी दी गई। अंत में संस्था प्रधान द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Similar News