खोतकुडी महादेव मंदिर पर सौरत का दो दिवसीय मेला संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-02-27 15:00 GMT


मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली मोहनपुरा ग्राम पंचायत के खोतकुड़ी कुड़ी महादेव मंदिर स्थान पर दो दिवसीय कार्यक्रम रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ गुरुवार को मेला का आयोजन हुआ और रात्रि को भजन संध्या कलाकार श्रवण सेंदरी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया मेला में साथियों ने जमकर खरीदारी की और खाने पीने के आनंद उठाया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा अर्चना की। । इस अवसर पर मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप तेली , खोतकुडी महादेव मंदिर कमेटी नवयुवक मंडल सेवा समिति के तत्वावधान सहयोग रहा मांडलगढ़ पुलिस जाब्ता तैनात रहा

Similar News