ईंट भट्ठों पर न्यूनतम मजदूरी लागू करानें की मांग , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-27 16:56 GMT

भीलवाडा राजस्थान प्रदेश ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन ने भीलवाडा जिले के ईट भट्ठों पर भराई -निकासी के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी लागू करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा !

यूनियन के जिला सचिव शैतान रेगर व पुखराज रावत ने कलेक्टर से मांग की भीलवाड़ा जिले में 250 से अधिक चिमनी ईट भठे संचालित है जिसमे अजमेर, व्यावर व पाली जिले के 8 से 10 हजार मजदूर अक्टुम्बर से जून माह तक जिले के ईटे भट्ठों पर कच्ची ईट भराई व पक्की ईट निकासी का काम करते हैं ! राजस्थान सरकार के श्रम विभाग द्वारा 13 दिसम्बर2024 को अधिसूचना जारी करके ईट भट्टों पर कच्ची ईट भराई की मजदूरी 181 रुपये प्रति हजार व पक्की ईट निकासी की मजदूरी 199 रूपए प्रति हजार न्यूनतम मजदूरी तय कि गई है लेकिन जिले के ईट भट्ठों पर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि जिले के सभी ईट भट्ठों पर अभी वर्तमान में 130-135 रुपये प्रति हजार के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है ! इन मजदूरों का भट्टा मालिकों के द्वारा शोषण किया जा रहा है रह न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 का खुला उलंघन हो रहा है !जिले के सभी ईट भठो पर भराई निकासी का काम करने वाले मजदरों को न्यूनतम मजदूरी से भुगतान करवाना सुनिश्चित किया जाएं।

Similar News