भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना शक्करगढ़ ने अवैध डोडा-चूरा विक्रय के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पुरणमल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा।
घटना 24 जून 2022 की है, जब उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने ग्राम मंडपिया में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को कट्टे में अवैध डोडा-चूरा ले जाते हुए पकड़ा था। मौके से आरोपी मदन धाकड़ निवासी मंडपिया से १३ किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद किया गया था। इस पर प्रकरण संख्या १२२/२२ धारा ८/१५ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी जहाजपुर को सौंपा गया था।
जांच में इस मामले में निवासी मेघनिवास थाना बेगूं के हजारीलाल 55 पुत्र नानालाल उर्फ फोरूलाल धाकड़ का भी नाम सामने आया, जो धारा ८/२९ एनडीपीएस एक्ट में दोषी पाया गया था। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था, जिसे ४ नवंबर २०२५ को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम में थानाधिकारी पुरणमल, कांस्टेबल योगेश कल्याण, मंगलराम और गजवीर शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी हजारीलाल का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वर्ष २०१५ में भी उसके खिलाफ रास थाना जिला ब्यावर में एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/१५ के तहत मामला दर्ज किया गया था।