भीलवाड़ा । धुलंडी के दिन नारेली गांव में हथियारों व लाठियों से लैस होकर मारपीट करने के एक मामले में करेड़ा पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने एक तलवार भी बरामद की है।
करेड़ा थाने के अर्जुन सिंह ने बताया कि धूलंडी के दिन नारेली गांव में डीजे साउंड को लेकर कुछ लोगों ने हथियारों व लाठियों लैस होकर मनीष रावत, शैतान सालवी और नारायण सिंह के बेटे पर हमला किया। इस मामले में एक और आरोपित धरडिय़ा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र उदयसिंह रावत को गिरफ्तार कर तलवार बरामद की। आरोपित को अवकाशकालिन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।