बाण माता मंदिर दान पात्र से 5 लाख 72 हजार 6 86 रुपए प्राप्त
By : vijay
Update: 2025-02-27 15:38 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाण माता शक्तिपीठ मंदिर पर दान पात्र खोला गया इसमें 5 लाख 72 हजार 6सौ86 रुपए प्राप्त हुए
इस मौके पर अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, अमरनाथ योगी, छितरमल सुथार, कन्हैयालाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, अमित जोशी, घीसु सिंह, अशोक जी नगर, सत्यनारायण सुथार, धनराज कुमावत, बालू सिंह, प्रदीप पोरवाल, मांगीलाल कुमावत, हीरालाल धाकड़, उम्मेद सिंह, मोहनलाल आमेटा सहित कई भक्त उपस्थित थे।