खेत मालिक व ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद, पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर, रुकवाया निर्माण

By :  prem kumar
Update: 2024-11-23 09:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भील्याखेड़ा उर्फ रामनगर में खेत मालिक व ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर शनिवार को विवाद खड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकवाते हुये तीन लोगों को नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण नहीं करने व ग्राम पंचायत को पड़ौसी खातेदारों के आने जाने वाले रास्ते को बंद नहीं करने के लिए पाबंद करवाया।

नायब तहसीलदार लक्ष्मीलाल शर्मा, मांडल ने बताया कि आज मालीखेड़ा-भील्याखेड़ा की सीमा पर एक भूमि है, जो रेकार्ड में बिलानाम दर्ज है। इस भूमि से तेली परिवारों के खेतों का रास्ता भी निकलता है। इस रास्ते की भूमि के पास खेत है। जहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर फाटक लगाई जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार, गिरदावर व पटवारी के साथ ही मांडल थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को रुकवाते हुये निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

उधर, खेत मालिक गणेश तेली के बेटे का कहना था कि उनकी 400-500 साल पुरानी जमीन है। रास्ते पर गांव वाले अतिक्रमण कर रहे हैं। तीन दिन पहले उसके पिता गणेश माली के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। उसके पिता अभी जिला अस्पताल में भर्ती है। आज हम, हमारे खेत पर पानी भरने आये तो पूरे गांव के लोग मारपीट करने के लिए आ गये। हमारे बीच खेत के रास्ते को लेकर विवाद है।

Similar News