विश्व एड्स दिवस मनाया बीएनपी प्लस द्वारा पुरस्कार वितरण आयोजन

Update: 2024-11-29 09:46 GMT

भीलवाड़ा । विश्व एड्स दिवस पर बीएनपी प्लस भीलवाड़ा सेवा संस्थान द्वारा धान मंडी स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर प्रश्नोत्तरी एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। संस्थान के CSC कोऑर्डिनेटर भंवर जाट ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश बेरवा MGH हॉस्पिटल थे । वही अध्यक्षता शाला प्रधान शिवकुमार वैष्णव ने की।  कार्यक्रम का शुभारंभ शाला की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया।

एचआईवी एड्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय को स्मृति चिन्ह भेटकर पुरस्कृत किया गया। वहीं गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य स्टेशनेरी वितरित की गई। एल.केजी के छात्र नक्श राज पटेल को तुतलाती बोली में काव्य पाठ के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मंचासीन‌ अतिथियों का पगड़ी पहनाकर ,शाल ओढाकर,ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया । शहर अध्यक्ष डॉक्टर उषा अग्रवाल, सेवानि. छात्रावास अधीक्षका सुशीला स्वर्णकार, पूर्वी शहर अध्यक्षअनीता पहाड़िया, समाज सेवक रवि चावला, जिला प्रवक्ता राजेश पाटनी, मधु खटीक, मैडम सुधा,मैडम आशा, विद्यालय स्टाफ CSC स्टाफ आदि उपस्थित थे अंत में शाला प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Similar News