मानवाधिकार दिवस पर स्टेशनरी वितरण समारोह

By :  vijay
Update: 2024-12-11 12:59 GMT

भीलवाड़ा  कोहिनूर सेवा समिति व मन राजस्वी फेडरेशन के संयुक्त तत्वधान में गुल मंडी स्थित‌ जी. यू.पी. एस. में स्टेशनरी वितरण समारोह का आयोजन किया गया समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि समारोह बसपा के जिला अध्यक्ष व 2024 के सांसद प्रत्याशी रामेश्वर लाल बेरवा "रमेश राणा" के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दर्शना जैन ने की। वही विशिष्ट अतिथि छीतरमल लड्ढा व मनराजस्वी फेडरेशन की डायरेक्टर मंजू राठौड थी* विद्यालय के 110 छात्रों को पाठ्य स्टेशनरी वितरण की गई। मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल बेरवा ने अपने व्यक्तियों में शिक्षा के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की,हिंदुत्व एकता व राष्ट्र वंदना के महत्व की बात कही तथा उन्होंने बताया कि धर्म हीसर्वोपरि है।। इस अवसर पर पीएलवी कवि रोनी राज्य द्वारा विधिक जानकारी भी दी गई।।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बालिकाओं ने सरस्वती वंदना की व कविताएं प्रस्तुत की। संगठन मंत्री कैलाश छिपा संरक्षिका अलका गहलोत मैडम अंजुम अहमद व मिना वर्मा,S V मीडिया से गोविंद पायक व विजय भारद्वाज मौजूद थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया अंत में शाला प्रधान दर्शना जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया

Similar News