शंभूगढ़ हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, खेत जा रहे किसान की मौके पर मौत

Update: 2025-08-12 09:54 GMT

आसीन्द । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 148-डी पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अंटाली गांव के पास हुआ, जहां खारी का लांबा गुलाबपुरा निवासी प्रेमचंद रैगर (46) ट्रेलर की चपेट में आ गए। 

प्रेमचंद रोज की तरह अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, तभी शंभूगढ़ की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाने से एएसआई राजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतक की पहचान प्रेमचंद पुत्र देवीलाल रैगर के रूप में हुई।

प्रेमचंद कृषि कार्य के लिए प्रतिदिन अंटाली गांव के पास स्थित अपने खेत पर जाया करते थे। पुलिस ने शव को गुलाबपुरा के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News