भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माली (सैनी) सेवा सदन संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुष्कर स्थित माली समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी ने की।
अखिल भारतीय माली (सैनी) सेवा सदन संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि इस बैठक में अब तक के कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा संस्था के कोषाध्यक्ष कैलाश चौहान ने पेश किया। इस बैठक में विशेष तौर से पुष्कर में आयोजित होने वाले मेले पर आने वाले आगंतुकों के लिए समाज द्वारा उनको निःशुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था प्रदान करने की रणनीति तय ही गई, जिसके तहत समाज के भामाशाहों ने जिम्मेदारी लेते हुए इस मेले में अपनी सेवाएं देने की सहमति प्रदान की। बैठक से पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर संस्था अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी, एवं संरक्षक सेवाराम दगदी, संस्था अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण किया गया।
बैठक में गोपाल लाल माली पत्रकार , धर्मेंद्र टाक सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन संस्था के सचिन जितेंद्र मारोठिया ने किया
इस बैठक में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, संस्थान के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कच्छावा, महासचिव कैलाश चौहान संगठन सचिन तोताराम माली, हेमराज सिसोदिया, विनोद अग्रवाल, मंगनी राम अजमेरा, संग्राम सिंह गहलोत, मोहन माली, मुकेश माली सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।