पीथास में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया

Update: 2025-10-23 17:34 GMT

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया l ग्राम में सभी मंदिरों पर अन्नकूट महोत्सव के तहत शाम को बेल पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया l इसके बाद श्रद्धालुओं को चावल चवले कद्दू एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों से बने अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया l ग्राम में सुबह से ही बेलों को नहलाने एवं सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया और शाम को बैलों की पूजा कर गुड़ लापसी खिलाकर पटाखे छोड़कर भड़काया गया l

Tags:    

Similar News