कड़ी सुरक्षा में सीईटी शुरू,पहली पारी में 89.88 प्रतिशत ने दी परीक्षा

Update: 2024-09-27 08:06 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर2024 आज कड़ी सुरक्षा में 31 केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शुरू हो गई। परीक्षा दो दिन दो-दो पारियों में चलेगी। आज पहली पारी में 9419 अभ्यर्थियों में से 8460 ने परीक्षा दी, जो 89.88 प्रतिशत है। 959 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। शेष तीन पारियों में भी प्रत्येक में 9419 अभ्यर्थी बैठेंगे। सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। उनका रिपोर्टिंग टाइम दो घंटे पहले था। अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। फुल बाहों वाले शर्ट की आस्तीन को काट दिया गया। जो अभ्यर्थी आठ बजे बाद आए, उन्हें निराश लौटना पड़ा।

एमएलवी बॉयज कॉलेज, एसएमएम गल्र्स कॉलेज सहित अन्य सेंटरों के बाहर परिजन भी बैठे रहे। एग्जाम कोऑर्डिनेटर एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया तथा एडिशनल कोऑर्डिनेटर जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक परीक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे। परीक्षा रोज सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। भीलवाड़ा में 37 हजार 676 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शाहपुरा जिले में कोई सेंटर नहीं है।

परीक्षा नहीं देने पर उम्मीदवार 11 भर्तियों से भी बाहर हो जाएंगे। इन भर्तियों के लिए इस परीक्षा में शामिल होकर पात्रता के लिए 40 फीसदी नंबर जरूरी है। एससी-एसटी को 5 प्रतिशत अंकों की छूट है। सीईटी-2024 में प्लाटून कमांडर भर्ती, पटवारी- जिलेदार भर्ती, जल संसाधन, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती, उपजेलर भर्ती, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड भर्ती, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती शामिल हैं।

Similar News