महाशिव रात्रि पर चढ़ाया चोला, किया भण्डारा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-27 09:21 GMT
भीलवाड़ा । रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर महाशिव रात्रि के मौके पर बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया गया। हवन कीर्तन किये वहीं गुरूवार को भण्डारा भी रखा गया।
हठीले हनुमान मंदिर के पंडित बालकिशन शर्मा ने बताया कि महाशिव रात्रि के मौके पर बालाजी को विशेष चोला चढाया गया और शिवजी का श्रृंगार किया गया। हवन, कीर्तन किये गये वहीं आज गुरूवार को भण्डारा रखा गया। भण्डारे में भक्तों के साथ ही रीट परीक्षा देने आये कई छात्रों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।