68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन

Update: 2024-09-27 11:11 GMT

भीलवाड़ा़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोड़ास में 68वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन 1008 महन्त  मंगल दास महाराज एवं  प्रकाश कोठारी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।  आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए, समस्त भामाशाओं, निर्णायकों का आभार प्रकट किया। मुख्य तकनीकि सलाहकार गोविन्द प्रसाद तेली रा.उ.मा.वि. ईंरास(आसीन्द) के शा. शिक्षक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विभागीय प्रतिनिधि स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल, रायपुर के प्रधानाचार्य परसराम सेठिया ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी व मेडल तथा स्मृति चिन्ह वितरित किए।

प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में चैंपियन विजेता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलेड़, सुवाणा, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माली खेड़ा (सुरास), माण्डल और तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोड़ास, माण्डल रहें।

प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में चैंपियन विजेता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलेड़, (सुवाणा), द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोड़ास, माण्डल और तृतीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीथास, माण्डल रहें।

प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में चैंपियन विजेता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलेड़, सुवाणा, द्वितीय पी. एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धामणिया और तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईंरास, आसीन्द रहें।

प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र वर्ग में चैंपियन विजेता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलेड़, सुवाणा, द्वितीय पी. एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धामणिया और तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईंरास, आसीन्द रहें। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह भंवर सिंह रामप्रसाद , कालु बरियावल, लादु लाल शर्मा, कालु दमामी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहें। अन्त में ग्रामवासियों द्वारा सभी को भोजन करवाया गया।

Similar News