अगूचा रहा बन्द: बिजयनगर ब्लैकमेल काण्ड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-27 09:38 GMT
भीलवाड़ा । बिजयनगर ब्लैकमेल काण्ड के आरोपियों को कड़ी सजा देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर आगूचा कस्बा बन्द रखा गया और रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
बिजयनगर ब्लैकमेल काण्ड को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसी के चलते आज आगूचा में अपने व्यवसाय बन्द रख रैली निकाली और चेतावनी दी कि अगर समय सीमा में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा। आज बन्द के दौरान चाय पानी की दुकानें भी नहीं खुली और लोगों ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की।