भीलवाड़ा, ।जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में 15 अगस्त को आगामी राष्ट्रीय पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, ध्वजारोहण स्थल, आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, माइक-साउंड सिस्टम, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सहित सभी प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया।
इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय एवं भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं।
यह दिए निर्देश
ध्वजारोहण व परेडः मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, परेड दलों की रिहर्सल एवं मार्चपास्ट की व्यवस्था।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः विद्यालयों व विभिन्न संस्थानों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य व नाट्य प्रस्तुति।
सुरक्षा व्यवस्थाः पुलिस एवं होमगार्ड द्वारा समुचित सुरक्षा प्रबंध, प्रवेश व निकास द्वारों पर जांच।
स्वच्छता व सौंदर्यीकरणः समारोह स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई, रंगाई-पुताई, सजावट।
इसके अतिरिक्त आमंत्रण पत्र वितरण, जलपान व पेयजल की उपलब्धता, यातायात एवं पार्किंग स्थल चिन्हित कर मार्ग व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था इत्यादि के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति, एकता और सम्मान का प्रतीक है, अतः इसे पूर्ण अनुशासन, उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, एडिशनल एसपी श्री पारस जैन, नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
