लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूर्णिमा पर आज होगा भगवान का दिव्य शृंगार

Update: 2025-11-04 13:21 GMT

भीलवाड़ा । अध्यात्म और आस्था के प्रमुख केंद्र, शहर के भोपालगंज स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार को पूर्णिमा पर भगवान का विशेष और अलौकिक शृंगार किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने इस विशेष शृंगार के दर्शन के लिए सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को भावभीना आमंत्रण भेजा है।

मंदिर के ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में पिछले सात दिनों से भगवान का नित्य नए रूप में शृंगार किया जा रहा है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह शृंगार अपनी भव्यता की पराकाष्ठा पर होगा। अग्रवाल ने आगे बताया कि केवल पूर्णिमा ही नहीं, बल्कि एकादशी और अन्य विभिन्न पर्व-त्योहारों पर भी मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार किया जाता है। इसके साथ ही, भक्तों को भक्तिरस में डूबो देने के लिए भजन संध्या और कई अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। ट्रस्ट ने स्थानीय और बाहर के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर मंदिर पहुंचकर भगवान लक्ष्मी नारायण के विशेष शृंगार के दर्शन कर धर्मलाभ लें और अपना जीवन सफल बनाएं। इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं और भक्तों में उत्सुकता का माहौल है।

Similar News