खजीना में संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत, उद्घाटन से पहले हुई 21 कन्याओं की पूजन

Update: 2025-10-05 13:30 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आज रविवार से संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक व वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय 14 वर्ष व 19 वर्ष बालिका वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, प्रधान , संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी सतीश बागोरिया के द्वारा किया गया । आज रविवार को खजीना गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक व वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय 14 व 19 वर्ष छात्रा क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक  खंडेलवाल, अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, उप प्रधान कैलाश सुथार, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी सतीश बागोरिया, विभागीय अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल जांगीड़, सहायक निरीक्षक गोपाल दत्त शर्मा, भाजपा नेता गोवर्धन वैष्णव, बद्रीलाल जाट प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख भारतीय किसान संघ, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, सवाईपुर प्रशासक किशनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी बलाई, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, पूर्व सरपंच नवरतन शर्मा आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, ग्रामीणों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । वही प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले बरुदनी वेद विद्यालय के आचार्य गोविंद शर्मा व हिमांशु पांडिया सहित सात पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ अतिथियों ने नवदुर्गा के स्वरूप 21 कन्याओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर पूजन की । पांच दिवसीय प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के 6 जिलों भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, नागौर, ब्यावर, कुचामन की 40 टीमों के 501 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन सहित एथलेटिक्स के कई गेम होंगे । उद्घाटन मुकाबला कबड्डी में कोटड़ी बनाम खजूरी के बीच खेला गया, जिसमें खजूरी की टीम विजेता रही । विधायक गोपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वान होना चाहिए, संस्कार के साथ अनुशासन बहुत जरूरी है, आप रेफरी के निर्णय को मानते हुए आपको अपनी प्रतिभा को दिखाना है, आप पूरी मेहनत के साथ खेल को खेलें । प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि पहले भारत खेलों में काफी निचले पायदान पर रहता था, लेकिन अब धीरे-धीरे अंक तालिका में ऊपर आ रहा है, आप इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना व अपने गांव का नाम रोशन कर करें, खेल को खेल की भावना से खेले । इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर व विभागीय अधिकारी कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने भी संबोधित किया । इस दौरान विधायक ने विद्यालय में कक्षा कक्ष बनाने व प्रधान ने विद्यालय प्रांगण में सीसी पेवर लगाने की घोषणा की । अगर कोई बच्चा बोर्ड परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आएगा तो उसे विधायक के द्वारा हवाई यात्रा करवाई जाएगी । मंच का संचालन भगवती लाल टेलर ने किया । प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गोविंद कलवार व संपतराम जाट होंगे । 

Similar News