भीलवाड़ा। राजस्थान पेंशनर समाज, भीलवाड़ा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह महानंदिनी रिसोर्ट, हरणी महादेव में सेवानिवृत्त आईएएस निर्मल कुमार जैन की अध्यक्षता और कोषाध्यक्ष टीना रोलानिया के मुख्य आतिथ्य में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह में महिला वर्ग की चेयर रेस प्रतियोगिता में कुमुद सक्सेना, संगीता अग्रवाल और कृष्णा बाहेती विजेता रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में यू.सी. बंसल, नूर इलाही पठान और राधेश्याम पारीक ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में इस माह नवसदस्यों का उपरणा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही इस माह जन्मदिन मनाने वाले पेंशनरों को शुभकामनाएं और दीर्घायु की कामनाएं दी गईं।
मुख्य अतिथि टीना रोलानिया ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ जीवन की कामना की। अध्यक्ष निर्मल जैन ने पेंशनरों को जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पेंशनरों ने गीत, कविता, चुटकुले और मिमिक्री की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन एस.एन. मट्ट ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष गोपाल गग्गड़ ने दिया।
समारोह आयोजन में सत्यदेव व्यास, भवानीशंकर शर्मा, महासचिव भूपेन्द्र दत्ता, रमेश भट्ट, मंसूर अली बोहरा और डॉ. फरियाद मोहम्मद का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।इस अवसर पर डॉ. दीपचंद सोलंकी, प्रो. एस.एल. बिहानी, जनार्दन आचार्य, आर.एस. पारीक, असलम खान, दुर्गालाल बारेठ, मुरलीधर व्यास, रामनिवास छीपा, तारा दत्ता, डॉ. फरजाना, दिव्या ओबेरॉय सहित अनेक पेंशनर उपस्थित रहे।
