भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल रुहि चौधरी कॉलेज सादुलपुर चुरू की छात्रा दुर्गा कुमावत पिता कन्हैया लाल कुमावत ने अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता को गंगानगर में आयोजित पावर लिफ्टिंग् में 47 kg वर्ग मे दुर्गा कुमावत जो कक्षा बी.ए. प्रथम वर्ष ने 297.5 kg को उठाकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर स्वर्ण पदक जीता , नगर निगम भीलवाड़ा के वार्ड नंबर 1 में रहने वाली दुर्गा कुमावत एक छोटे से गांव से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंचने वाली महिला वेटलिफ्टर बनी है जो छात्रों और महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है महिला अगर ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है वह किसी पुरुष से भी कम भी नहीं है इसको आज दुर्गा कुमावत ने सिद्ध करके दिखाया है जो कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए लगातार मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया इस जीत का श्रेय उसने अपनी माता कमला देवी ओर पिता कन्हैया लाल कुमावत, दिनेश भाटीवाल,विनेश साई को दिया खुद दुर्गा कुमावत ने बताया कि 1 साल तक कमर में इंजरी होने के बावजूद लगातार मेहनत करती रही जिसकी बदौलत आज इस मुकाम पर पहुंची हूं