फसल खराबे को लेकर किसानो ने भरी हुंकार खराब फसलें लेकर पहुंचे उपखण्ड मुख्यालय

By :  vijay
Update: 2024-09-26 15:12 GMT



गंगरार तहसील क्षेत्र में खरीब फसल की बुवाई के बाद से ही लगातार अति वर्षा से और तेज हवा से फसले खराब हो गई है। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानो ने हुंकार भरी । भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में इस बार ओसत वर्षा से कई गुणा अधिक वर्षा हुई है। जिसे किसानो की फसल जलमग्न हो गई है। किसान महंगे भाव के खाद बीज और खरपतवार नाशक दवा खरीद कर किसानो ने खेतो में लगाया है। पीएम फसल बीमा योजना में किसान अपनी प्रीमियम राशि देकर बीमा पॉलिसी ली। जिसका किसानो को क्लेम मिलना चाहिए। गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी सी एल शर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानो की फसल खराब हुई है उसकी विशेष गिरदावरी करवाकर किसानो को पीएम फसल बीमा योजना एवं आपदा राहत पैकेज दिलवाने की मांग की गई है। तहसील अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में नुकसान हुआ है। इसकी गिरदावरी करवाकर किसानो को मुवावजा मिलना चाहिए। इसके साथ ही हाइटेंशन बिजली का सर्वे किसानो की खातीदार जमीन पर होकर निकलेगी जिसका किसानो को मुहावजा लेने की मांग की गई है। फसल बीमा कंपनी को पुर्व में बकाया फसल क्लेम अति शीघ्र दिलवाने की मांग की गई हैं। पशु चिकित्सालय में पशुओं को उपचार के लिए दवाई नही है जिसकी सप्लाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की गई है। विभिन मांगो को लेकर किसान हाथो खराब हुई फसलों को लहराते हुए लेवा ग्राउंड से रेली के माध्यम से नारे लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी के सामने पहुंचे। इस अवसर किसान संघ के किसान भाई उपस्थिति रहे हैं।

Similar News