टेक्स हटाने का विधायक के आश्वासन के बाद ठेले खोमचा व्यापारियों ने धंधा शुरू किया

Update: 2025-11-08 12:43 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)बीगोद नगरपालिका की ओर से ठेले खोमचे वाले सामान विक्रेता एवं सब्जी मंडी में बैठने वाले व्यापारियो से नगरपालिका ने बैठक टेक्स निर्धारित कर वसूलना शुरू कर दिया था।जिसका उक्त खुदरा व्यापारियों ने विरोध किया।तथा दो दिन तक सब्जी विक्रेताओं ने विरोध स्वरूप अपना काम धंधा बंद रखा तथा बस स्टैंड स्थित ठेले , खोमचे वालों ने कल शुक्रवार को अपने धंधे बंद रख कर टेक्स वसूली का विरोध किया तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

बैठक शुल्क वसूलने को लेकर बस स्टैंड स्थित सब्जी,फुट , समोसे चाट,पकोडे, मूंगफली आदि विक्रेताओं के शुक्रवार को अपना व्यवसाय बंद रखने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी।

आज सुबह करीब 9.30 बजे विधायक गोपाल खंडेलवाल बीगोद पहुंचे और उन आक्रोश कर्ता सब्जी विक्रेताओं तथा अन्य सामान विक्रेताओं व्यापारियों की समस्याएं सुनी।

समस्या सुनने के बाद नगरपालिका के लगाए गए टेक्स को लेकर आश्वासन दिया कि जब तक नगरपालिका के नये चुनाव नहीं होगे तब तक टेक्स नहीं लिया जाएगा। चुनाव के बाद नगरपालिका के आने वाले चेयरमैन के निर्णय मान्य होंगे। बस स्टैंड पर आयोजित धरना प्रदर्शन की बैठक में विधायक ने कहते हुए अपने धंधे, कारोबार शुरू करने हेतु खुश कर धरना स्थल से उठा कर सब महिला - पुरुषों को भेजा।

पूर्व सरपंच गणेश पारीक,भाजपा जिले के अनिल पारीक, राजकुमार आगाल,करतार सिंह कानावत, गोवर्धन मेवाडा़,दिनेश सेन सहित स्थानीय सब्जी विक्रेता, ठेले , खौमचे वाले व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।विदित रहे यहां नगरपालिका बनने से पूर्व रही ग्रामपंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बैठक टेक्स बंद कर दिया था।

नयी नगरपालिका घोषित हुई और टेक्स शुरू होते ही विरोध शुरू कर दिया। जिससे फिलहाल टेक्स बंद करने की घोषणा विधायक ने की।नगरपालिका के नये चुनाव बाद नये बोर्ड के जनप्रतिनिधि निर्णय लेंगे वैसा रहेगा ।

Tags:    

Similar News