विधायक अशोक कोठारी ने सदन में रखी भीलवाड़ा विधानसभा की बात: आमजनता के कार्यों के लिए हर समय प्रयास करूंगा

By :  vijay
Update: 2025-02-27 14:52 GMT

 

भीलवाड़ा। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए विधानसभा में बजट सत्र 2025-26 पर समय प्रदान करने के लिए आभार जताया। प्रदेश की सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ, जो ग्रीन बजट के नाम से जाना जाएगा, मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधानसभा में क्लीन एंड ग्रीन सिटी की सौगात देने पर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को आभार व्यक्त करते हुए अन्य मांगो का अतिशिघ्र कार्य शुरू करने की मांग रखी। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि, माननीय सभापति महोदय के प्रति भावो से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रदेश की सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ जो ग्रीन बजट के नाम से जाना जाएगा, जो प्रदेश की आर्थिक एवं पर्यावरण संरक्षण को संतुलित रखेगा, यह एक सराहनीय कदम है क्योंकि अगर पर्यावरण और धारा सुरक्षित है तभी हम भी सुरक्षित है, सरकार का प्रथम बजट भी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा था। दिनांक 19 फरवरी को दूसरा बजट प्रस्तुत हुआ था, जिसमे भीलवाड़ा विधानसभा को 132 केवी जीएसएस मिला था, दिनांक 24 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र में जीएसएस लगाने के लिए जमीन अलॉट हो चुकी है, अन्य कार्यों हेतु पत्र लिखा गया है, यह सरकार की कथनी और करनी को दर्शाता है, बजट घोषणा के पांच दिन में जिला प्रभारी मंत्री को विधानसभा में भेजकर कार्य समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर कार्यवाही करना बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है। सरकार द्वारा वर्तमान बजट की 160 घोषणा में प्रदेश के सभी वर्गों को बहुत कुछ दिया है, नवीन बजट में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास के लिए बड़ा बजट दिया है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिल सकेगी। इस ग्रीन बजट में भीलवाड़ा को केंद्र सरकार की तर्ज पर क्लीन एंड ग्रीन सिटी की सौगात, जिससे शहर स्वच्छ, सुंदर ओर व्यवस्थित हो पाएगा, इस घोषणा ने भीलवाड़ा की जनता का दिल जीता है, भीलवाड़ा वह भूमि है जहां भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण भगवान का अवतरण हुआ है, यह शहर 31 हजार करोड़ टर्नओवर के साथ वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात है। भीलवाड़ा राजस्थान की जीडीपी में तीसरे स्थान पर आता है, भीलवाड़ा के विकास के लिए हम आपने अनुनय करते है कि आने वाले बजट में बड़ा बजट की स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्य समस्या भीलवाड़ा में ट्रैफिक को देखते हुए एलिवेटेड रोड, बहुद्देश्यीय योजना के नाम से पहले से योजना स्वीकृत है, उसका नामाकरण करते हुए लेण्डपुलिंग के माध्यम नवीन आधुनिक सिटी निर्माण की घोषणा, कोठारी नदी के रिवर फ्रंट को विकसित कर सौंदर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 758 पर एक सुपर कॉरिडोर प्रदान किया जाए, जिससे भीलवाड़ा शहर के सुनियोजित विकास में मदद करेगा, भीलवाड़ा शहर में आधुनिक ट्रांसपोर्ट की घोषणा, हवाई पट्टी में सुधार हेतु बजट दिया है, साथ ही एयर कार्गो की सुविधा भी दी जाए, मेडिसिटी परियोजना में 4 लाख 50 हजार स्क्वायर फिट भूमि राजकीय चिकित्सालय हेतु आरक्षित है। उक्त भूमि पर सुपरस्पेशलिटी केंसर केयर अस्पताल की घोषणा, भीलवाड़ा में 6 लाख 20 हजार स्क्वायर फ़ीट भूमि खेल हेतु आरक्षित है। जिसपर सरकार द्वारा मल्टी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स दिया जाए, भीलवाड़ा को यूनिवर्सिटी प्रदान की जाए, एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज को रीट में सम्मिलित किया जाए, एक आधुनिक पशु चिकित्सालय की घोषणा की जाए, सम्पूर्ण भीलवाड़ा को ERCP परियोजना में शामिल किया जाए, चारागाह विकास के कार्य मनरेगा योजना अंतर्गत करवाये जाने की बात कही है। विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी व जिला प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा का भी आभार जताया। 

Similar News