भीलवाड़ा - कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर एफ सीआई रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी- कच्ची बस्ती में स्वेटर वितरण किए गए।
समिति के प्रदेश संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष डाड थे वही अध्यक्षता कच्ची बस्ती विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने की।
समिति के इकाई अध्यक्ष छीतर मल गेंगट के अथक प्रयासों से गरीब, अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंदों को लगभग 108 बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का अनूठा कार्य किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण डांड ने अपने उद्बोधन में कोहिनूर समिति द्वारा इस सराहनीय सेवा कार्य की प्रशंसा की।