भीलवाड़ा दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एंव माहेश्वरी प्रोफ़ेशनल फ़ोरम भीलवाड़ा के तत्वाधान माहेश्वरी समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह अमृतम 2025, 17 अगस्त को दोपहर 4 बजे महाराणा प्रताप सभागार नगर परिषद ,भीलवाड़ा में आयोजित होगा
अधिकतम माहेश्वरी मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने व मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह समाज द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है
प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, मंत्री रामगोपाल सोमानी एवं कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी, जिला सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती ,मंत्री रमेश राठी, प्रोफेशनल फोरम के प्रदीप लाठी ,सुनील सोमानी, डॉ प्रशांत आगाल ने आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिये मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया
इन प्रोफेशनल का होगा सम्मान
प्रतिभावान सम्मान समारोह में CA, CS एवं CMA ( Foundation me 65%, Inter me (Both Group ek sath) एवं Final complete
IIT एवं NEET में 25000 रैंक तक को,भारत मे Top 10 MBA कॉलेज में चयनित विद्यार्थी,NLU में चयनित विद्यार्थी,Class 10th and Class 12th में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी,Class 10th and Class 12th me 90% से 95% तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी,खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर कोई उपलब्धि
अन्य किसी प्रशासनिक सेवा में चयन या उपलब्धि,P.H.D Degree Holders
इस वर्ष डॉ की उपाधि या MBBS पास की हो
अन्य किसी क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि
प्रोफेशनल एवं उद्योग विशेषज्ञों के साथ एक संवादात्मक वार्तालाप होगी
कार्यक्रम में हर फील्ड के एक्सपर्ट पांच स्पीकर पैनल रहेगा जिसमें विद्यार्थी उनसे प्रश्नोत्तरी कर अपने केरियर संबंधी खुली चर्चा कर सकेंगे
प्रदीप लाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच एक्सपर्ट पैनल में अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल की जिसमें
प्रसून काबरा आईआरएस हैदराबाद ,श्रीकांत बाल्दी पूर्व चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश, प्रत्यूष नोलखा आईआईएम अहमदाबाद, ऋतिक माहेश्वरी आईआईटी दिल्ली ,सीए गिरिराज अजमेरा ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक, सीए आलोक सोमानी आईसीएआई अध्यक्ष का पैनल रहेगा,प्रतिभावान सम्मान समारोह में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 अगस्त अंतिम रहेगी
साथ हि 15 अगस्त 2024 के पश्चात जारी परिणाम में सफल विद्यार्थी ही सम्मान समारोह में भाग ले सकेंगे
प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,राजसमंद, उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं सलुम्बर 8 जिलो के माहेश्वरी विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे
प्रतिभाशाली प्रतिभागी विद्यार्थी के चयन में निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य होगा
सम्मान समारोह के लिए विद्यार्थी एवं अभिभावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
