भीलवाड़ा | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भांति तिरंगा रैली का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा, महापौर राकेश पाठक ने बताया कि नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल तिरंगा रैली का आयोजन 13 अगस्त को शाम को 4:00 बजे किया जा रहा है उक्त रैली में निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ अन्य विभागों के स्टाफ एवं आम जनता की भी भागीदारी रहेगी तिरंगा रैली नगर निगम से प्रारंभ होकर गोल प्याऊ चौराहा होते हुए सुभाष मार्केट से बजरंगी चौराहा होते हुए बालाजी मार्केट होते हुए रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर सर्किल पर पहुंचेगी जहां पर भारत माता की आरती का आयोजन किया जाएगा इसके उपरांत रैली का समापन होगा।