सवाईपुर में सहकारिता सदस्यता अभियान का आयोजन

Update: 2025-10-14 17:53 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति में मंगलवार को सरकार सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा रहे, अध्यक्षता प्रधान करण सिंह बेलवा व उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने की । इस अभियान में किसानों और ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला, जिससे समिति परिसर उत्सव स्थल में बदल गया, जहां पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों व प्रतिनिधि ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में हो रही अनियमित को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई, ग्रामीणों ने आम सभा करवाने की मांग की । इसमें 135 नये सदस्य बनाये गई, किसानों की समस्याएं सुनी । जबकि सहकारिता बैंक भीलवाड़ा के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी भी मौजूद थे, प्रधान करण सिंह बेलवा प्रधान व जहाजपुर प्रधान कौशल किशोर शर्मा, जिला सहकारी सदस्यता अभियान के जिला संयोजक कन्हैयालाल जाट, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, अधिशासी अधिकारी श्रवण कुमार कुमावत, अतिरिक्त अधिशासी आशुतोष मेहता, बैंक प्रबंधक मनीष महावर व सवाईपुर प्रशासक किशनलाल जाट, बडला प्रशासक शिवराज जाट, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, जीवा का खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट मौजूद रहे ।  मंच का संचालक समिति अध्यक्ष राजेश श्रोत्रिय ने किया । बड़ला जीएसएस अध्यक्ष देवबक्ष जाट, व्यवस्थापक उमेश शर्मा सहित बनकाखेड़ा व रेड़वास जीएसएस व्यवस्थापक मौजूद रहे । समिति व्यवस्थापक प्रभु लाल जाट सहित कोटडी बैंक शाखा के समस्त बैंक स्टाफ कोटडी पंचायत समिति के सभी व्यवस्थापक उपस्थित रहे ।।

Similar News