स्मृति वन ट्रैक पर बड़े कंकर वाली मिट्टी डालने से घूमने वालों को परेशानी

Update: 2024-09-29 09:28 GMT

भीलवाड़ा ।  स्मृति वन परिसर में पैदल घूमने वाले ट्रैक पर बड़े कंकर वाली मिट्टी डालने से सुबह और शाम को नियमित घूमने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते घूमने वाले ट्रैक पर खराब क्वालिटी की बड़े कंकड़ों वाली मिट्टी डाल देने से घूमने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्मृति वन में प्रतिदिन प्रातः एवं सांयकाल भ्रमण करने वाले समाजसेवी गोपाल राठी, अनिल दासोत, टी सी चौधरी, पी एम बेसवाल, सीए दिलीप गोयल, डॉ रामपाल राठी, अनिल परवाल, डी पी मंगल, डी के शर्मा, जगमोहन गुप्ता, पवन बेसवाल, जगदीश अग्रवाल, सुरेश पानगड़िया सहित अनेक लोगो ने नगर विकास न्यास सचिव से भ्रमण ट्रैक पर अच्छी क्वालिटी की मिट्टी डालकर घूमने वालों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

Similar News