REET कैंडिडेट्स:समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, एंट्री शुरू, 10 बजे से एग्जाम

Update: 2025-02-27 02:53 GMT

भीलवाड़ा  सेन्टर पर 27 व 28 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 होगी। इसके लिए  कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। भीलवाड़ा में  पहले दिन दो पारियों में एग्जाम होगा और दूसरे दिन एक पारी में एग्जाम होगा।



Full View


 


 गुरुवार को सुबह के एग्जाम के लिए बाहर व दूर दराज से आने वाले कैंडिडेट्स रात को ही पहुंच गए। ऐसे में बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन पर भीड़ दिखी। सुबह निर्धारित समय से पहले ही कैंडिडेट्स अपने सेन्टर पर पहुंच गए। परीक्षा केदो पर एंट्री शुरू कर दी गई है। पुलिस भी चौकसी रखे हुए हे।

Similar News