ज़िला कलक्टर की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू की रिव्यू बैठक
ज़िला कलक्टर की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू की रिव्यू बैठक, । जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को राइजिंग राजस्थान अंतर्गत एमओयू रिव्यू मिटिंग आयोजित की गई। बैठक में उद्योग विभाग की टीम द्वारा राजनिवेश पोर्टल पर एमओयू की अपडेटशन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक पी.पी.टी. के माध्यम से उपस्थित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को समझाया। कैटेगरी ए.बी.सी. निर्धारण करने की प्रक्रिया माइलस्टोन एम1,एम2, एम3, एम4 एवं एम5 को अपडेटशन के बारे में बताया।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश प्रदान किये कि सभी संबंधित विभाग अपने विभाग में एम-2 स्तर पर लंबित एमओयूज को जल्द से जल्द निस्तारित करें।
बैठक में ज़िला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना, उपायुक्त राहुल देव सिंह, एवीवीएनएल से अधीक्षण अभियंता वी.के. संचेती, सीएमएचओं, सी.पी. गोस्वामी, परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल दीपक धनेटवाल, अधीक्षण अभियंता धनपत राज सोनी, आयुर्वेद से डा. महाराज सिंह, रीको एजीएम पी.आर. मीना, खनिज विभाग से कमल कांत, संस्कृत शिक्षा विभाग से डा. के.जी. जांगिड सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।