अब तक करीबन 2381 परिवारों के 10243 व्यक्तियों ने गिव-अप योजना के तहत एनएफएसए लाभ का त्याग किया

By :  vijay
Update: 2025-02-27 14:15 GMT

भीलवाड़ा  । राज्य सरकार के गिव-अप अभियान के तहत जिले में अब तक करीबन 2381 एनएफएसए परिवारों ने लाभ का त्याग किया। जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक करीबन 2381 खाद्य सुरक्षा लाभार्थी परिवारों की गिव-अप योजना के तहत जिला रसद कार्यालय में आवेदन किया है। आवेदन के आधार पर इन लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से पृथक कर दिये गये है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक प्रभावी है। 31 मार्च 2025 तक त्याग नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने भीलवाड़ा जिले के अपात्र एनएफएसए परिवारों से अपील है कि वे स्वेच्छा से एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें ताकि गरीब पात्र एवं वंचित परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके। एनएफएसए योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों जो (1) परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, (2) परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, (3) एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं (4) परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में आते हैं। आज दिनांक तक 2381 परिवारों के 10243 व्यक्तियों ने गिव-अप अभियान योजना के तहत आवेदन-पत्र जिला रसद कार्यालय में प्रस्तुत किये जिनके आधार पर उन्हें एनएफएसए योजना से हटाये गये। एनएफएसए योजना के अपात्र लाभार्थियों से अपील है कि वे स्वेच्छा से योजना के लाभ का परित्याग करे अन्यथा 31 मार्च 2025 के बाद उनसे 27/- रूपये प्रति किलोग्राम से खाद्यान्न की वसूली की जायेगी।

Similar News