कोठारी नदी उफान पर आवागमन बंद, सालरिया मार्ग पर पुलिया का कुछ हिस्सा बहा, बनास ने भी रोका रास्ते

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक हुई, जिससे कोठारी व बनास नदी उफान पर चल रही हैं । जिसके चलते दर्जनों गांवों का सम्पर्क कट गया, वही सालरिया गांव के पास कोठारी नदी की पुलिया का कुछ हिस्सा पानी के साथ बह गया । पुलिस ने सवाईपुर कोटड़ी व सवाईपुर सालरिया मार्ग को बंद करवा दिया । मंगलवार मध्य रात्रि बात शुरू हुए मूसलाधार बारिश का दौर बुधवार को भी दिन भर रुक रुक कर चलता रहा, जिससे क्षेत्र की नदी नालों में एक बार फिर पानी की आवक हुई, बुधवार दोपहर बाद से ही कोठारी नदी उफान पर चल रही है जो 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रास्ता रुके हुई है । वही बुधवार को करीब 15 फीट पुलिया पर बहने वाली बेड़च नदी ने मध्य रात्रि बंद पानी का जलस्तर कम होने से आवाजाही शुरू हुई । बुधवार रात्रि 10:00 बजे बाद महेशपुरा व सोलंकिया का खेड़ा के बीच से गुजर रही बनास नदी भी उफान पर आ गई, जो गुरुवार दोपहर तक भी पुलिया पर करीब आधा फीट पानी चल रहा, मध्य रात्रि से सुबह तक आवागमन बंद रहा । कोठारी नदी पर सवाईपुर व सालरिया पुलिया का कुछ हिस्सा बुधवार देर रात्रि को पानी के तेज बहाव में बह जाने के चलते मार्ग बाधित हो गया, यहां पर पुलिया का निर्माण चल रहा था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया । वही सवाईपुर व कोटडी मार्ग पर कोठारी नदी पुलिया पर डेढ़ फिट से अधिक पानी चल रहा, जिसके चलते सवाईपुर का कोटडी उपखण्ड मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करने का प्रयास भी कर रहे थे, लेकिन सवाईपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से सवाईपुर व सालरिया और सवाईपुर व कोटड़ी पुलिया के दोनों तरफ पेड़ डालकर रास्ता बंद कर दिया । बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है ।।