गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसल कर रहे बर्बाद; ग्रामीण परेशान

By :  vijay
Update: 2024-09-27 12:30 GMT

पुर उपनगरपुरकेआसपासजंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। जानकारी अनुसार गाड़रमाला (भोपालगढ़)पुर के कई गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। सूअर न केवल फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं बल्कि अब ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं।

गांव वालों ने बताया कि जंगली सुअरों के झुंड खेतों में घुसकर काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।

भोपालगढ़ के आस -पास के दर्जनों गांवों में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। सूअर न केवल फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं बल्कि अब ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं।

जंगली सुअर फसल नष्ट कर खेतों में गड्ढे बना दे रहे हैं। रात भर झुंडों में घुसे सुअर खेतों में डेरा डाले रहते हैं। इस कारण पूरी फसलें बर्बाद हो रही हैं। जंगली सुअर लंबे समय से उनकी फसलों को चौपट कर रहे हैं।

कई बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी न तो इनके आतंक से निजात दिलाई जा रही है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। परेशान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वन विभाग जंगली सुअरों की समस्या से निजात नहीं दिलाता है, तो उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी ।

Similar News