महिलाओं ने कजरी तीज का व्रत रखा, मांगी परिवार की खुशहाली

By :  vijay
Update: 2025-08-12 18:37 GMT
महिलाओं ने कजरी तीज का व्रत रखा, मांगी परिवार की खुशहाली
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, कुड़ी आदि कई मौजूद में सुहागिन महिलाओं ने कजरी तीज का व्रत रखा, मांगी परिवार की खुशहाली, सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने मंगलवार को कजरी तीज का व्रत रखा । ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने नीमड़ी माता की पूजा की और सोलह शृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा की । महिलाओं ने कजरी तीज का व्रत रखा, मांगी परिवार की खुशहाली, सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर की कामना करते हुए मंगलवार को कजरी तीज का व्रत रखा । महिला नेहा श्रोत्रिय, रीना पुरोहित, खुशबू श्रोत्रिय ने बताया कि महिलाओं ने दिनभर उपवास रखकर सदा सुहागिन रहने की कामना की । व्रतियों ने दिनभर व्रत रखकर चंद्र देवता के दर्शन के बाद नीमड़ी माता की पूजा की और तीज की कथा सुनी । शाम को पूजन की परंपरा निभाई । रात में चांद को अर्घ्य अर्पित कर पति और पुत्र की दीर्घायु की प्रार्थना की । सोलह शृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा की । इस अवसर पर तरह-तरह के पकवान बनाए । शाम को नीम की डाली को मिट्टी में रोपकर व छोटा तालाब बनाकर उसमें पानी भरा और दीप प्रज्वलित कर तीज कथा सुनी । कथा समाप्ति के बाद बड़ों का आशीर्वाद लिया, इसके बाद सास के चरण स्पर्श कर उन्हें सत्तू देकर आशीर्वाद लिया । सास ने बहुओं को सत्तू से तैयार पेड़ा सात बार आक के पत्तों पर रखकर खिलाया । इस दौरान भवरी देवी, कंकु देवी, पुष्पा देवी, राधा देवी, सरिता देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, सायरी देवी, सुमन देवी, रेखा, कृष्णा, पुजा, सुमन श्रोत्रिय, डिम्पल श्रोत्रिय, सूरज श्रोत्रिय, माया साहू, मधुबाला शर्मा, विमला श्रोत्रिय, रमा पुरोहित आदि कई मौजूद रही ।।

Tags:    

Similar News